How To Create Day Book in Excel – Excel Me Day book kaise banaye

How To Create Day Book In Excel – छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा कोई भी बिज़नेस मैन हो दोस्तों Day Book Maintain करने की जरुरत तो सबको होती है जिसमे डेली के लेन देन का हिसाब किताब होता है की किस किस सोर्स से हमारे पास कितना पैसा आया सोर्स का मतलब गूगल पे से कितना आया फ़ोन पे से कितना आया कार्ड से कितना आया और कॅश में कितना आया और किस किस सोर्स से हमने कितना पैसा किसी को दिया और फाइनली कितना हमारे पास बैलेंस बचा

How To Create Day Book in Excel
Day Book Report in Excel

अब Excel Me Day book kaise banaye अगर आपको एक्सेल की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आपके मन में एक सवाल जरूर टिक टिक कर रहा होगा की How To Create Day Book in Excel तो इस पोस्ट में हम आपके साथ Excel की एक वैरी सिंपल एंड फुल्ली आटोमेटिक Day Book Repot शेयर कर रहें हैं जिसको आप खुद भी आसानी से बना सकते हो और मेन्टेन भी कर सकते हो

इस Day Book Report का डेमो आप वीडियो में देखिये और वीडियो टुटोरिअल में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है की Excel में फुल्ली आटोमेटिक Day book kaise banaye और आप इस Day Book Format को Download भी कर सकते हो वीडियो के नीचे लिंक दिया हुआ है

Video Tutorial

How To Create and Maintain Daybook in Excel – Step by Step

Main Points of This Day Book

  • इस डे बुक में टोटल ३ शीट हैं Receipt / Payment / Day Book
  • रिसीप्ट / पेमेंट/ डे बुक शीट में सीरियल नंबर एंड डे की एंट्री नहीं करनी। डेट की एंट्री करते ही सीरियल नंबर एंड डे आटोमेटिक आ जायेगा
  • हमारे पास जो पैसा आया उसकी एंट्री रिसीप्ट शीट में होगी और हमने जो पैसा किसी को दिया उसकी एंट्री पेमेंट शीट में होगी और डे बुक शीट में सारा काम आटोमेटिक होगा जिसमे आपको डेली बैलेंस के साथ साथ फाइनल बैलेंस भी दिखाई देता रहेगा
  • इस डे बुक में आप पुरे एक साल की एंट्री कर सकते हो
  • रिसीप्ट / पेमेंट / डे बुक शीट में सर्च का ऑप्शन है आप किसी भी डेट का कम्पलीट बैलेंस चेक कर सकते हो की किस डेट हमारे पास टोटल कितना पैसा आया कितना गया और कितना बैलेंस बचा
  • किस किस सोर्स से कितना पैसा आया कितना हमने दिया ये भी समरी रिपोर्ट में दिखाई देता रहेगा
daybook kaise banaye
receipt / payment / daybook sheet

Formulas Used To Create This Day Book Report

इस डे बुक को बनाने के लिए इन फ़ॉर्मूलास का यूज किया गया है

  1. Sum Formula
  2. Sumif Formula
  3. Vlookup Formula
  4. Iferror Formula

वीडियो में सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताया है मुझे उम्मीद है दोस्तों वीडियो देखने के बाद आप आसानी से इस डे बुक रिपोर्ट को बना सकते हो और हमारी इस Stock Inventory Management Excel पोस्ट को भी जरूर पढ़े इसमें बहुत कुछ नया आपको सीखने को मिलेगा

और हां दोस्तों हमारे YouTube चैनल को आप जरूर सब्सक्राइब कर ले वहां पर हम आपके लिए नए-नए एक्सेल के काम आने वाले वीडियोस अपलोड करते रहते हैं

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है तो शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

19 thoughts on “How To Create Day Book in Excel – Excel Me Day book kaise banaye”

  1. कृपया हमे बताई कि हमसे फोर्मुला गलत लगता ऐसा क्यू होता है i हम आपके जैसाही फोर्मुला लागते है

  2. hi Nice Sheet,
    But how can we mange balance in case we are deposit cash from cash account to bank account?

  3. Thank you for sharing excellent informations. Your website is very cool. I am impressed by the details that you have on this web site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found simply the info I already searched everywhere and simply could not come across. What an ideal website.

  4. I just couldn’t leave your website prior to suggesting that I actually enjoyed the standard information an individual supply on your visitors? Is going to be back steadily in order to check out new posts.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top